सती घाट पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम

0
213

-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व क्रीड़ा भारती की संयुक्त पहल
बक्सर खबर। क्रीड़ा भारती, भोजपुर विभाग, जिला बक्सर इकाई अपने मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में सती घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर बक्सर के सैकड़ों स्वयंसेवकों एवं नागरिकों के साथ योगाभ्यास किया। सह जिला शारीरिक प्रमुख अविनाश कुमार ने अपने सहयोगी अमरनाथ वर्मा के साथ योग प्रशिक्षक की भूमिका में उपस्थित सैकड़ों नागरिक बंधुओं को योगाभ्यास कराया। उन्होंने प्राणायाम, कपालभाति, भ्रामरी, वज्रासन, शवासन, ताड़ासन इत्यादि योगासन कराया।

साथ ही एक संकल्प दोहराया गया। “अपनी मातृभूमि को पुनः विश्व गुरु के आसन पर प्रतिष्ठित करने के लिए अपने व्यक्तिगत योगदान हेतु योग आधारित जीवन शैली अपनाने का संकल्प लेता हूं” इस संकल्प को उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा दोहराया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह राजेंद्र जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस ऐतिहासिक दिवस को पूरे विश्व के लोगों के लिए शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुष्टि के लिए वरदान बताया। क्रीड़ा भारती के भोजपुर विभाग संयोजक सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ रमेश कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समय और परिस्थितियों के प्रभाव से जीवन में आहार, विहार, आचार, विचार में जो विकृतियां पनपती जा रही हैं, उनके प्रति जनमानस को चेताने और कुयोग को सुयोग में बदलने का अवसर है।

यह “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को एक बार फिर चरितार्थ करने का सशक्त आधार है। इस कार्यक्रम में सह जिला संघचालक राधा कृष्ण, जिला प्रचारक अंशुमन, प्रो. रासबिहारी शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख राजेश सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख मुन्ना केशरी, राहुल कुमार, गौरव कुमार, सोनू वर्मा, आलोक पांडे, अनिल श्रीवास्तव, आशुतोष ओझा, अमरनाथ वर्मा, रविकांत श्रीवास्तव, हीरालाल, मोहन , विकास, विजय, राज रौशन, बजरंगी सनातन, अक्षय ओझा, राजकुमार, विवेक, सोनू, आलोक, ऋषभ सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here