शहीद चितरंजन सिंह की शहादत को ग्रामीणों ने किया नमन

0
300

चिलहरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। गुरुवार को प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय चिलहरी में कारगिल युद्ध के बाद शहीद हुए चिलहरी गांव के अमर सपूत वीर शहीद चितरंजन सिंह की 19 वां शहादत दिवस मनाया गया। महावीर सेवा संस्थान चिलहरी द्वारा आयोजित इस शहादत दिवस कार्यक्रम में वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए बिना किसी विशेष आयोजन के शहीद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अदम्य साहस एवं वीरता को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सचिव राकेश रंजन सिंह तथा संचालन युवा सामाजिक कार्यक्रता मृग नाल राज ने की ।

जम्मू कश्मीर राज्य के कुपवाड़ा जिले के नागरी जंगल में 20 अगस्त 2001 को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए शहीद चितरंजन सिंह की वीर गाथा से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए उन्हें भारत माता का सच्चा वीर सपूत बताया। विदित हो कि चिल हरी गांव के रहने वाले स्व. गुप्तेश्वर सिंह के बड़े पुत्र चितरंजन सिंह ने मात्र 30 वर्ष की उम्र में 12 वर्ष और 6 माह तक भारतीय सेना में देश की सेवा करते हुए बलिदान हो गए थे। उन्होंने तब दो आतंकवादियों को मार गिराया था। कार्यक्रम में भाजपा नेता भगवान राय, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सतीश चन्द्र राय, ई. शशिकांत सिंह आदि शामिल हुए। साथ ही शहीद के छोटे भाई पप्पू सिंह, जितेंद्र राय, मोहन पहलवान, श्रवण सिंह, राजू चौबे, अविनाश पाठक, गुड्डू राय, इकबाल अंसारी, जितेंद्र गुप्ता, राजीव राय, मिथिलेश यादव, सचिन कुमार आदि ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here