पर्यवेक्षकों की देखरेख में सील हुआ वज्र गृह

0
219

-बीएसफ को सौंपी गई सुरक्षा
बक्सर खबर। 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ। बाजार समिति परिसर में बने वज्र गृह में चारों विधानसभा की मतपेटियां एकत्र की गई। उन्हें जमा करने का सिलसिला आज गुरुवार की सुबह तक चला। क्रमवार जब इवीएम को रख दिया गया। इसके बाद वज्र गृह को सिल किया गया। इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी बीएसएफ को सौंपी गई है।

इसकी एक टुकड़ी यहां रुकी हुई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार वज्र गृह सील करने से पूर्व सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया था। बहुत से लोग पहुंचे अथवा उनके इलेक्शन एजेंट आए। सबके समक्ष प्रर्यवेक्षकों की निगरानी में उन्हें सील किया गया। यह कार्य पूरा होने में आज अपराह्न के तीन बज गए। अब इन्हें 10 नवम्बर को बाहर निकाला जाएगा। उसी दिन मतगणना होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here