दुकान में लगी आग, उजड़ गए गरीब परिवार के सपने

0
542

-बिजली के शार्ट सर्किट के कारण ऐसा होने का अंदेशा
बक्सर खबर। किराना दुकान में लगी आग ने एक गरीब परिवार के सपनों पर पानी फेर दिया है। घटना धनसोई थाना के अमरपुर गांव की है। सूचना के अनुसार रविवार की रात बिजली के तार में हुए शार्ट सर्किट के कारण ऐसा हुआ। इस वजह से दुकान में रखे लगभग पचास हजार रुपये मूल्य का सामान जल गया है। सूचना के अनुसार अमरपुर गांव निवासी स्व कन्हैया राम की पत्नी सुनीता देवी की दलित बस्ती में किराना दुकान है। दुकान अच्छी चलती थी। उस महिला ने अपनी सास के सहयोग से अपनी मेहनत की कमाई उसमें लगा रखी थी। रोज की भांति दुकान की संचालिका सुनीता देवी दुकान बंद कर घर चली गई। अचानक रात के ग्यारह बजे के करीब दुकान में से धू-धू कर धुंआ निकलने के साथ ही जल उठा।

आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया। आवाज सुनकर और लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंच आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा तेल, घी, चावल, आटा, बिस्कुट, सौंदर्य प्रसाधन के हजारों रुपए के समान जलकर राख हो गए। इस दौरान पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि अभी कुछ महीने पूर्व ही जीविका समूह से लोन लेकर सामान खरीदा था। इस आगजनी ने हमारी कमर तोड़ दी है। कैसे कर्ज अदा होगा, यह सोच कर हम परेशान हैं। गांव के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुरेश यादव, सरपंच संतोष माली ने अंचल अधिकारी राजपुर से तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here