अचरज : सरकारी राशन दुकान से महिला को मिला प्लास्टिक का चावल

0
1359

– काजीपुर पंचायत के चकनी गांव का है मामला
बक्सर खबर। कभी-कभी कुछ ऐसा होता है। जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत से ऐसा ही मामला सामने आया है। चकनी गांव के पीडीएस दुकानदार बिनोद चौधरी पर प्लास्टिक का चावल देने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले उपभोक्ता हीरालाल व कंचन देवी ने बताया है कि बिनोद डीलर के यहां से जो चावल मिला है, उसमें प्लास्टिक के चावल भी हैं। उपभोक्ताओं की मानें तो खाना पकाने के पहले जब वह चावल चुन रही थी तो उसमें कई चावल सामान्य से बड़े साइज के थे जो देखने में प्लास्टिक के चावल जैसे लग रहे है।

उपभोक्ता ने इसकी शिकायत पंचायत मुखिया से लेकर स्थानीय प्रशासन से भी की है। मुखिया इम्तियाज अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चकनी के कई उपभोक्ताओं ने डीलर द्वारा प्लास्टिक का चावल दिए जाने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बीडीओ से की गई है। गौरतलब है कि इसके पहले डीलर बिनोद चौधरी पर उनके दो उपभोक्ताओं ने कम तौल देने तथा दुर्व्यवहार का आरोप लगा अनुमंडल लोक शिकायत तक का दरवाजा खटखटाया था। इस संबंध में डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here