तियरा में दवा व अस्पताल रोड में राशन दुकान सील

0
1700

-बगैर मास्क देखे गए, एसडीओ ने की कार्रवाई
बक्सर खबर। लॉकडाउन आज से पुन: प्रदेश में प्रभावी हो गया है। बावजूद इसके लोग लापरवाही करते देखे गए। सड़कों पर सवारी नहीं लेकिन, निजी वाहनों की संख्या बहुत रही। बाइक पर भी तीन-तीन लोग यात्रा करते दिखे। ऐसा करना स्वयं के लिए खतरनाक है। सबको इसका ध्यान रखना चाहिए। ऐसी लापरवाही एक दिन पहले स्वयं एसडीओ ने भी देखी। बुधवार को उन्होंने राजपुर प्रखंड के तियरा बाजार में दवा दुकानदार को देखा।

उन्होंने स्वयं भी मास्क का प्रयोग नहीं किया था। ग्राहक भी बगैर मास्क के। जब वहां प्रशासन की गाड़ी रुकी तो दुकानदार ताड़ गए। जल्दी से गमछा लपेट लिया। लेकिन, ग्राहक बेचारे कुछ न कर सके। प्रशासन ने उनकी दुकान तीन दिन के लिए सील कर दी। प्रशासन का यह निर्देश है। मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले ग्राहक को दुकान से कोई सामान नहीं देना है।

पुराना सदर अस्पताल रोड के किराना व्यवसायी

दुकानदार स्वयं भी हर समय नियमों का पालन करेंगे। इस तरह की लापरवाही मंगलवार को पुराना सदर अस्पताल रोड में भी दिखी। एसडीओ ने बगैर मास्क के किराना व्यवसायी को देखा। उनकी दुकान भी सील कर दी गई। लेकिन, दुकानदार ने उसी समय मास्क खरीदा और ऐसी लापरवाही न करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here