तस्करों के खिलाफ पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, भारी मात्रा में शराब बरामद

0
341

-नावानगर के रुपसागर में चल रही थी देसी शराब की भट्ठी, सामान जब्त
बक्सर खबर। होली से पूर्व जिले की पुलिस ने सोमवार को शराब तस्करों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। यही नहीं नावानगर के रुपसागर गांव में चल रही देसी शराब की भट्ठी का भी पता चला। जहां हजारो लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब नष्ट की गई और बनाने के उपयोग में लाया जाने वाला सामान जब्त किया गया।

सूचना के अनुसार मुरार थाने की पुलिस ने एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके पास से एट पीएम के 108 टेट्रा पैक व बीयर के 23 केन बरामद हुए। वहीं सोनवर्षा ओपी की पुलिस ने एक वाहन से 117 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में अशोक यादव व त्रिलोकी चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। और सबसे बड़ी कार्रवाई को नावानगर थाना की पुलिस ने अंजाम दिया। उनके द्वारा रुपसागर गांव में चलाई जा रही देसी शराब की भट्ठी का उदभेदन किया गया।

मुरार पुलिस द्वारा जब्त विदेशी शराब व गिरफ्तार युवक

पुलिस ने बताया है कि दुलौच काव नदी के किनारे चंदन सिंह के बगीचा में अवैध कारोबार चल रहा था। मौके से गैस के सिलेंडर, गैस चूल्हा, मोटर, प्लास्टिक के ड्रम, दूध के केन आदि बरामद हुए। कुल दस हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया। 20 लीटर तैयार शराब बरामद की गई। जिस बागीचा में इसका निर्माण हो रहा था। उसके मालिक चंदन सिंह के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here