किला मैदान में आत्मा ने किया दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन

0
131

-लोकल उत्पादों बढ़ावा देने में जुटा कृषि विभाग
बक्सर खबर। किला मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), द्वारा आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया। मेले में जिले भर के किसानों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। जहां ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने वाले उत्पाद नजर आए। इसके अलावा बक्सर में तैयार हो रही शहद जिले विश्वामित्र शहद का नाम दिया गया है। जिसे जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रमोट किया। उनका कहना था, अगर स्थानीय लोग इन उत्पादों को खरीदें तो किसानों और मधुमक्खी पालकों को बल मिलेगा।

कृषि औजार भंडार के स्टॉल पर सोलर पंप देखते डीएम व अन्य जानकारी देते दीपक पांडेय

मेले में किसानों को कृषि यंत्रों के प्रयोग, मिट्टी की उर्वरा क्षमता बनाए रखने के तरीके आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता भी हुई। कृषि से जुड़े सवालों का जवाब देने वाले किसानों को पुरस्कार भी दिया गया। यह मेला 15 को भी जारी रहेगा। जिसमें विशेषकर महिला किसानों को सम्मानित करने की योजना है। इस दौरान डीडीसी महेन्द्र पाल व कृषि विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक हरिगोविंद जायसवाल, डॉ देवकरण, रामकेवल ,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, आत्मा कर्मी के साथ कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी,कर्मी एवं कृषक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here