‌‌‌भ्रष्टाचार रोकने के लिए जिले में बनी निगरानी समिति

0
653

‌‌- पहले भी काम करती है टीम, लेकिन नहीं दिखता असर
बक्सर खबर। जिले में भ्रष्टाचार रोकने के लिए निगरानी टीम का गठन किया गया है। सरकार द्वारा जीरो टालरेंस की नीति पर काम करने की योजना के तहत इसका गठन जिलाधिकारी अमन समीर ने किया है। शनिवार को उनके कार्यालय से इसका आदेश जारी किया गया है।

इस धावा दल में तीन अधिकारी नामित हुए हैं। जिनमें अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी प्रीतेश्वर प्रसाद, मुख्यालय के एसडीपीओ मो अशफाक अंसारी व भरत लाल कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर का नाम शामिल है। तीन अधिकारियों की टीम किसी भी विभाग की जांच कर सकती है। प्रशासन के द्वारा इनके नाम, नंबर व ईमेल आईडी जारी की गई है।

डीएम द्वारा नामित निगरानी समिति का पत्र

हालांकि पत्र में इस बात का उल्लेख नहीं है। आम जन भी इन अधिकारियों को भ्रष्टाचार की सूचना दे सकते हैं अथवा नहीं। वैसे सूत्रों की माने तो पहले भी यह कमेटी जिले में काम करती रही है। लेकिन, इसका कोई फलाफल अभी तक देखने में सामने नहीं आया। हालांकि अब नई कमेटी बनी है। इस लिए इससे उम्मीद रखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here