चकाचक होगा जवाहर नवोदय विद्यालय

0
389

-विद्यालय पहुंच डीएम अमन समीर ने की बैठक
बक्सर खबर। जवाहर नवोदय विद्यालय की व्यवस्था को चकाचक किया जाएगा। अर्थात छात्रों की सुविधा के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर नावानगर पहुंचे। जहां जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर बक्सर प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए। डीएम ने कहा छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर होना चाहिए। साथ ही आपदा प्रबंधन टीम द्वारा छात्रों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए।

विद्यालय में अनुरक्षण एवं मरम्मति मद में उपलब्ध राशि से सड़क निर्माण, एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाइट, इंटरलॉकिंग ब्रिक वर्क, छात्राओं के छात्रावास के दो ओर दीवार निर्माण, प्रत्येक सदन में वाटर कूलर आदि लगाने हेतु निदेश दिया गया। छात्रावासों में सोलर हीटर लगवाने के संबंध में भी प्रस्ताव देने का निदेश दिया।आटोमैटिक बिजली पैनल लगवाने पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान नवोदय विद्यालय के प्राचार्य व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here