डुमरांव में मुख्य पार्षद के एक समेत सात ने लिया नाम वापस

0
536

– नामांकन वापस लेने का समय समाप्त, बुधवार को होगा मिलेगा चुनाव चिह्न
बक्सर खबर। नगर निकाय चुनाव में नाम वापस लेने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। इस दौरान डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले कुल सात लोगों ने नाम वापस लिए हैं। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य पार्षद के एक तथा वार्ड पार्षद के छह प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है। बता दें कि कई प्रत्याशी दो सेटों में नामांकन फार्म भरे थे। स्कूटनी में दोनों सेट सही पाए जाने के बाद प्रत्याशियों द्वारा एक नाम को वापस लिया गया है।

निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कुमार पंकज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नाम वापसी के बाद अब चुनावी मैदान में मुख्य पार्षद पद के 16, उप मुख्य पार्षद पद के 19 तथा वार्ड पार्षद पद के 243 उम्मीद्वार मैदान में रह गए हैं। बता दें कि मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी मिक्की सैनी ने दो सेटों में अपना नामांकन फार्म भरा था। वही स्कूटनी के दौरान वार्ड पार्षद पदर के दो उम्मीद्वारों का पर्चा रद्द हो गया था। बुधवार को प्रत्याशियों के बीच सिंबल का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि डुमरांव नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद के लिए 9 जून को मतदान होगा तथा 11 जून को काउंटिंग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here