नए पुल के लिए 21 को हटाया जाएगा गोलंबर से सारिमपुर तक अतिक्रमण

0
926

 मार्ग बनाने की पहल, अधिकारियों ने लिया जायजा
बक्सर खबर। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को गंगा में बन रहे नए पुल का जायजा लिया। गोलंबर से लेकर गंगा सेतु तक जाने वाले मार्ग के एक तरफ काफी अतिक्रमण है। इसे हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है। गुरुवार को स्थल निरीक्षण करने सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व एसडीपीओ गोरख राम पहुंचे थे। एसडीओ ने बताया कि 21 नवम्बर को यहां अतिक्रमण हटाया जाएगा।

फिलहाल लोगों की इसकी सूचना दे दी गई है। आस-पास बसे लोग स्वयं हट जाएं तो नुकसान कम होगा। वैसे प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमण हटाने की कवायद तय तिथि को होगी। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें। पुराने गंगा पुल के पास नया सेतु बन रहा है। जिसे पहुंच पथ से जोड़ने के लिए मार्ग चौड़ीकरण का काम चल रहा है। पहले वाला पुल कमजोर होने के कारण पिछले कई वर्षों से भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here