22 को संयुक्त श्रम भवन में लगेगा रोजगार मेला

0
269

-युवाओं का होगा नियोजन और मिलेगा व्यवसायिक मार्गदर्शन
बक्सर खबर। जिला मुख्यालय के चरित्रवन आईटीआई मैदान के पास स्थित संयुक्त श्रम भवन में 22 फरवरी को रोजगार मेला लगेगा। साथ ही यहां युवाओं का नियोजनालय द्वारा नियोजन भी होगा। नियोजन मेल में व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इसकी सूचना श्रम व जिला नियोजन विभाग ने जारी की है। दिए गए संदेश में कहा गया है कि तय तिथि को दिन के दस बजे से अपराह्न चार बजे तक यह मेला चलेगा। बक्सर आठ जिलों का मॉडल कैरियर सेंटर है। इस लिए यहां लगभग प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन लगातार होता आ रहा है।

इस बार के मेले में jai kisan gro, accurate one employment services pvt LTD (AOESPL), SIS SECURITY AND INTELLIGENCE SERVICES (INDIA) LTD, COMPLETE RESOURCE PVT LTD, SKILLZDESK L&T CONSTRUCTION SKILL TRAINING CENTRE, RAJRAY SECUREX PVT LTD, SWADESHI AMAR PHARMA, NAVA BHARAT FERTILIZER LTD, EFOS, SAVIJ HEALTH CARE PVT LTD,. AXIS TRAINING CENTER, PRO-ITTEGRATED SERVICE PVT LTD, AAMDHANE PVT. LTD इत्यादि कम्पनियों के द्वारा 800 से अधिक पदों के लिए नियुक्ति किया जायेगा। यह कम्पनियां हैं आईकर मोटर्स, इंदौर, अशोक लीलैंड, होसुर, टाटा मोटर्स, सुजुकी मोर्टस, धूत टांसमिशन प्रा0 लि0, नोएडा, अडानी पावर, गुजरात, जैसी कंम्पनियों हेतु स्वयं की चयन प्रक्रिया अपनाते हुए चयन करेंगी। पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी।

मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। मेले में RSETI, जिला उद्योग केन्द्र, डी0आर0सी0सी0, श्रम विभाग, अप्रेन्टीसशिप इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाकर युवाओं की काउंसिलिंग भी की जायेगी। नियोजन मेला की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि मेले में आने वाले अभ्यर्थियों से अपील है कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेले में भाग लेने हेतु अपना निबंधन किसी भी कार्यालय दिवस को कार्यालय में सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटों के साथ आकर करा सकते हैं। एवं मेला की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावे मेले या किसी भी नियोजन से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मोबाईल नम्बर 9263385016 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here