श्रम भवन में लगेगा 26 को रोजगार मेला

0
356

-शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा, आधार होगा अनिवार्य
बक्सर खबर। श्रम भवन आई टी आई परिसर चरित्रवन में 26 जून को रोजगार मेला लगेगा। यहां कैंप आयोजित करने वाली कंपनी ने कुल 40 पदों पर चयन की बात कही है। इसमें शामिल होने वाले युवाओं को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र साथ लोने होंगे। श्रम विभाग और जिला नियोजनालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार AAMDHANI PVT. LTD  के द्वारा DBG (LEADING MOBILE MANUFACTURING INDUSTRY)  कंपनी में आवेदकों का चयन होगा।

इसके लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष, न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा, एमबीए, बीटेक, एमसीए, एमएसडब्ल्यू एवं आईटीआई पास युवको का ADMIN/HR/FINANCE/PRODUCTION/MAINTENANCE कार्य हेतु नियुक्ति करेगी। वेतन 18000-40000 महीना दर्शाया गया है। कार्यस्थल BAWAL, HARYANA है। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे दिनांक 26 जून 2023 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा एवं मैट्रिक के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्यस्थल पर ही एनसीएस पर निशुल्क निबंधन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here