‌‌‌बारुपुर पंचायत के भरखरा गांव में बिजली विभाग ने लगाया कैंप

0
223

-अधिकारियों ने कहा समय से जमा करें बिल, समस्या का निदान करेंगे हम
बक्सर खबर। बिजली आज सबकी जरूरत बन चुकी है। सरकार हर गांव तक बिजली पहुंचा चुकी है। लेकिन, एक बड़ी समस्या यह आ रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बकाए बिल का समय से कोई भुगतान नहीं कर रहा। लोगों को इसके लिए जागरूक करने तथा उनकी समस्याओं के निदान के लिए शनिवार को राजपुर प्रखंड के बारुपुर पंचायत अंतर्गत भरखरा गांव में शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अधिक बिल आने की बात रखी।

वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना था, आप समय से भुगतान नहीं करते। इसकी वजह से लेट फाइन भी जुड़ जाता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप सभी लोग समय से उसका भुगतान करें। अगर किसी को मिटर में खराबी प्रतीत हो रही है। तो वह शिकायत करे, जांच होगी। अगर खराबी मिली तो ऐसे मिटर को बदला जाएगा। शिविर के दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू उपाध्याय, रामाकांत उपाध्याय, मदारी पासवान, समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here