‌‌‌कोरोना के भय के बीच वार्ड में गूंजी किलकारी

0
1125

-चौसा में बच्ची ने लिया जन्म, स्वास्थ्य कर्मियों ने बांटी मिठाई
बक्सर खबर। जहां एक तरफ कोरोना महामारी का भय लोगों को सता रहा है। वहीं दूसरी तरफ आज चौसा के आइसोलेशन वार्ड में बच्ची की किलमारी गूंज उठी। इससे खुश वहां के मेडिकल स्टाफ ने बच्चे का जन्मोत्सव मनाया। स्वयं चिकित्सा प्रभारी डाक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मिठाई बांटी। बच्ची के लिए कपडा मंगाया और पूरे अस्पताल को गुब्बारे से सजाया गया।

इस कार्य में चौसा प्रखंड अस्पताल की पूरी टीम ने सहयोग किया। सूचना के अनुसार बघेलवा गांव के रहने वाले धर्मेन्द्र राजभर व उनकी पत्नी कंचन देवी 10 मई को डेहरी सेंटर पर क्वॉरंटाइन किए गए थे। वहां से सूचना मिला, महिला गर्भवती है। उसका दर्द बढ़ रहा है। उसके बाद चौसा प्रखंड संसाधन केन्द्र में बने आइसोलेशन वार्ड में उसे सिफ्ट किया गया। वार्ड खाली ही था, क्योंकि यहां अभी कोई मरीज नहीं है।

मिठाई बांटते चिकित्सा प्रभारी डाक्टर अरुण कुमार

आज 16 तारीख की सुबह उसे प्रसव पीड़ा हुई। स्वयं चिकित्सा प्रभारी ने उसका उपचार किया। इसके बाद कंचन ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। पूरे अस्पताल ने उसकी खुशी मनायी। आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम ने मिलकर गीत भी गाए। मौके पर डाक्टर दिनेश कुमार, डाक्टर ओपी वर्मा, रंजू कुमारी, अमरावती कुमारी, इंदु माली, शिला देवी, हिमांशु आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here