‌‌‌ठंड के प्रभाव को देखते हुए बीस तक बंद रहेंगे विद्यालय

1
2341

-हाई स्कूलों में चलेगा पढ़-पाठन, डीएम ने जारी किया आदेश
बक्सर खबर। ठंड के प्रभाव को देखते हुए आठवीं तक के विद्यालय 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। इसका आदेश मंगलवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जारी किया है। पत्र में कहा गया है पूर्व से जो आदेश जारी किया गया था। उसे बीस जनवरी तक विस्तारित किया जाता है। अर्थात आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा आठ के छात्रों को ठंड से बचाने के लिए यह आदेश दिया गया है।

जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अंदेशा है। इस वजह से यह निर्णय लिया गया है। जबक कक्षा नौ एवं दसवीं के छात्रों के लिए दिन के 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक शैक्षणिक कार्य होगा। शिक्षक सुबह नौ से अपराह्न पांच बजे तक विद्यालय में बने रहेंगे। यह आदेश सभी सरकारी, निजी विद्यालयों पर लागू होगा। साथ ही दक्ष एवं मैट्रिक की परीक्षा के लिए चल रही विशेष कक्षाओं पर लागू नहीं होगा।

1 COMMENT

  1. डीएम जी से निवेदन है कि हम टीचर्स की वी सुने हमे वी ठंड लगती है हमे वी छुट्टी दिलवाई जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here