पत्रकार को मातृ शोक, विजय लक्ष्मी देवी का निधन

0
583

बक्सर खबर। ईटीवी भारत से जुड़े पत्रकार उमेश कुमार पांडेय की मां विजयलक्ष्मी देवी का सोमवार की रात स्वर्गवास हो गया। 78 वर्ष की आयु में उन्होंने रात के वक्त अंतिम सांस ली। सूचना के अनुसार सदर प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में अपने पति सुरेन्द्र पांडेय व बच्चों के साथ रहती थी। रात के वक्त उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

परिजन उनको लेकर अस्पताल के लिए निकले। लेकिन, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वह चार पुत्रों और एक बेटी की मां थीं। उमेश उनमें सबसे छोटे हैं। मंगलवार को पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार चरित्रवन के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बक्सर पत्रकार संघ के सदस्यों ने उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here