मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत दिव्यांग जनों को मिले सहायक उपकरण

0
81

-अगले माह मिलेंगे मोटर चालित ट्राई साइकिल
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के तहत गणतंत्र दिवस पर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण दिए गए। इस शिविर का शुभारंभ डीएम अमन समीर ने किया। इस दौरान उनके साथ डीडीसी योगेश कुमार सागर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराव, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर आदि उपस्थित थे। उन्होंने आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित होंगे। उसकी समीक्षा भी होगी। फरवरी माह में एडिप योजना अंतर्गत मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के वितरण हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। जिससे 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोग लाभान्वित हो सकेंगे।

जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के अनुसार बक्सर अनुमंडल के 10 दिव्यांग जनों को तिपहिया साइकिल, 01 दिव्यांग को वैशाखी, 2 को व्हील चेयर, 01 नेत्रहीन दिव्यांग को सेंसर स्टीक एवं 01 दिव्यांग को वाकर तथा एक वयोवृद्ध महिला को वाकिंग स्टीक दी गई। सहायक उपकरण प्राप्त करने वालो में पिंटू वर्मा, संजना कुमारी, रंजू देवी, लालजी वर्मा, बिट्टू कुमार, अवध बिहारी रजक, अंकेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मोतीलाल राम, कृष्णा गुप्ता, श्रीराम सिंह, गीता देवी, कमल राम, सहेला खातून एवं अनिल शर्मा शामिल थे।

इसी योजना के तत्वाधान में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव द्वारा बुनियाद केंद्र डुमराव पर देवेंद्र राम सुरेंद्र पासी एवं सुमन कुमारी को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर के द्वारा कराया गया था। संचालन के क्रम में सहायक निदेशक पूनम कुमारी द्वारा बताया गया कि एडीप योजना अंतर्गत मोटराइज्ड साइकिल के लिए प्रशिक्षण शिविर फरवरी माह में छह दिनों के लिए आयोजित की जानी है। रोस्टर आने वाले दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here