‌‌‌ चार करोड़ 16 लाख की लागत से बनेगा जिला पंचायत संसाधन केन्द्र

0
398

– जिला परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष नीलम देवी ने किया शिलान्यास 
बक्सर खबर। अब जिले में पंचायत प्रतिनिधियों का अपना भवन होगा। पंचायती राज विभाग द्वारा इसके लिए लगभग सवा चार करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। जिससे जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का बनेगा। मंगलवार को जिला परिषद की उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष नीलम देवी ने इसका शिलान्यास किया। मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उप विकास आयुक्त सह सचिव जिला परिषद डॉक्टर महेन्द्र पाल उपस्थित रहे। उन्होंने अध्यक्ष के साथ मिलकर इसका विधिवत भूमि पूजन किया।

विभाग द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार इस भवन की कुल लागत चार करोड़, 16 लाख 44 हजार बताई गई है। यह भवन स्टेट बैंक के सामने धरीक्षणा कुंवर धर्मशाला के सामने बनेगा। यह भूमि जिला परिषद की है। लेकिन, लंबे समय से इस पर पुलिस विभाग का कब्जा था। जिसे पुलिस क्लब के नाम से भी लोग जानते थे। अब यह स्थान खाली करा लिया गया है। जिसमें भवन का निर्माण प्रारंभ हो गया है। यह कार्य कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन इकाई प्रमण्डल बक्सर के द्वारा करवाया जायेगा।

पुराने भवन का अवलोकन करते डीडीसी महेन्द्र पाल

इस भवन का उपयोग बक्सर जिला के अंतर्गत निर्वाचित प्रतिनिधियों यथा जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, सरपंच एवं उप सरपंचों के लिए होगा। भविष्य में कोई भी बैठक, प्रशिक्षण अथवा अन्य कार्य अब इसी भवन में होंगे। मौके पर राजपुर के मुखिया अनिल सिंह, सिमरी के प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक, सिमरी के जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील सिंह, अशोक सिंह, पिंटू सिंह, उमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here