सीबीएसई बोर्ड में अविनाश व अनामिका बने जिला टॉपर

0
2665

-सभी स्कूलों के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
बक्सर खबर। सीबीएसई बोर्ड (दसवीं) के परिणाम आज जारी हुए। जिले के सभी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा। हालांकि कोरोना की वजह से कुछ पेपर की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। आज जो परिणाम सामने आए हैं। उनमें अविनाश श्रीवास्तव 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस वजह से उन्हें जिला टॉपर बनने का श्रेय हासिल हुआ है। वे कैम्ब्रिज स्कूल के छात्र हैं। छात्राओं में प्रथम स्थान है डुमरांव की अनामिका का। उसने कुल 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

हम यहां अगर छात्र-छात्राओं को एक करके देखें तो उसमें भी उसका स्थान जिले में दूसरा है। अनामिका संतजॉन सेकेन्ड्री स्कूल की छात्रा है। उसके पिता इलेक्ट्रिक व्यवसाय से जुड़े हैं। इसी तरह कैम्ब्रिज के छात्र मोहित कुमार ने 96.8 प्रशित अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल से मो. दानिश सिद्दकी, आंचल सिंह ने 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। फाउंडेशन स्कूल के अंकित ने 96 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इस स्कूल के रविरंजन ने 95.6%,  प्रतीक राज, अनन्या भारती, अक्षरा सहाय ने 95.5 % अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के अनुसार  33 छात्र 90%, 85 छात्र 80 प्रतिशत, 117 छात्र 60 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।

बिहार सेन्ट्रल स्कूल बाइपास रोड

इसी कड़ी में बिहार सेन्ट्रल स्कूल बाइपास रोड की छात्रा कुमारी प्रिंटी ने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्वयं को स्कूल टॉपर की श्रेणी में खड़ा किया है। इस स्कूल से दीप्ति बाला आशुतोष पांडेय, रवि रंजन कुमार, रौशन कुमार सिंह, निशा कुमारी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही हिमांशु कुमार, पी पाठक, च्योति सैनी, सीमरन कुमारी, नीतिश कुमार आदि छात्रों ने 88 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here