नियोजित शिक्षकों के लिए 26 को जारी होगा सक्षमता परीक्षा का विज्ञापन

0
424

-एक फरवरी से 15 तक भरा जाएगा ऑनलाइन फार्म, 11 सौ शुल्क
बक्सर खबर। नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देनी होगी। तब उन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलेगा। विभाग 26 जनवरी को इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित करेगा। हालांकि इसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि एक फरवरी से 15 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए 1100 रुपये का शुल्क देना होगा। परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी। इसके लिए सभी को कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखना होगा।

हालांकि परीक्षा में 150 सवाल होंगे। समय ढाई घंटे का होगा। तीन प्रश्न भाषा से होंगे, 40 से सामान्य अध्ययन व 80 प्रश्न सामान्य विषय से होंगे। इसको लेकर यह भी कहा गया है कि सामान्य वर्ग के लिए 40, पिछड़ा के लिए 36, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 34 व महिला तथा दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। तब आप परीक्षा उत्तीर्ण होंगे। जो लोग ऑनलाइन आवेदन करते हैं वे 6 फरवरी से ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यह कार्य 16 फरवरी तक किया जा सकता है। जिस पर क्यूआर कोड अंकित होगा। जो जिस विषय में परीक्षा देना चाहता है। उसका कोड भी जारी किया गया है। हालांकि नियमों और कायदे कानून की पूरी विवेचना विज्ञापन प्रकाशन के साथ पूरी हो जाएगी। यहां कुछ और बातों का ध्यान रखना होगा। आवेदन करने वालों को मैट्रिक का अंकपत्र, नियुक्ती पत्र, आधार कार्ड आदि तैयार रखना होगा। क्योंकि आवेदन करते समय उसकी जरूरत सबको पड़नी है। फिलहाल जो सूचना जारी की गई है। उसकी कॉपी यहां आपको कमेंट बॉक्स में मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here