‌‌‌ बक्सर, डुमरांव के थानाध्यक्ष समेत 28 इंस्पेक्टर का तबादला

1
2060

-25 इंस्पेक्टर आ रहे हैं पड़ोस के तीन जिलों से
बक्सर खबर। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी एनसी झा ने इंस्पेक्टर रैंक के 108 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। सभी को जिले से बाहर भेजा गया है। इसमें अपने जिले के 28 इंस्पेक्टर शामिल हैं। हालांकि पड़ोस के रोहतास, कैमूर और भोजपुर से यहां कुल 25 पदाधिकारी भेजे गए हैं। इनमें अधिकांश आने वाले दिनों में विभिन्न थानों की कमान संभालेंगे। क्योंकि तबदलों की सूची में नगर थानाध्यक्ष मुकेश, मुफस्सिल के राहुल, औद्योगिक के राजेश मलाकार व डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार का नाम भी शामिल है।

पहले हम आपको वे नाम बताते हैं। जो यहां से दूसरे जिले जा रहे हैं। बक्सर से भोजपुर- विमल दास , विदेश्वर राम, सुभाष चन्द्र प्रसाद, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, कमलजीत, संजीव कुमार, राजेश मलाकार, बिंदेश्वर कुमार, अनिल कुमार। बक्सर से कैमूर – निर्मल कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, बैजनाथ चौधरी, मनोज कुमार पाठक, संतोष कुमार, सुनील निर्झर, आलोक कुमार, प्रियेश प्रियदर्शी, विशुनदेव। बक्सर से रोहतास – दिनेश मलाकार, राजीव रंजन राय, बिगाऊ राम, रंजीत सिन्हा, राहुल कुमार, अंजु कुमारी, कुणाल कृष्ण।

अन्य जिलों से बक्सर आने वाले इंस्पेक्टर
बक्सर खबर। भोजपुर से बक्सर -कमलेश्वर कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार, संजय सिन्हा, सौरभ कुमार, स्वेता पोद्दार, प्रवीण कुमार। रोहतास से बक्सर संजय कुमार सिन्हा, ईश्वरानंद पाल, संजय कुमार रजक, सुधीर कुमार। कैमूर से बक्सर : राज कुमार सिंह, सुनीत कुमार सिंह, संजय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार 2, सुरेश कुमार सिंह, श्रीनाथ कुमार, बालवृंद कुमार, रामरतन पंडित, संजय कुमार सिंह का नाम सूची में शामिल है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here