स्वस्थ रहने के लिए घर-घर शौचालय जरूरी: अश्विनी

0
615

बक्सर खबरः समाज को स्वच्छ बनाने में शौचालय का योगदान महत्वपूर्ण है। सभ्य समाज के लिए खुले में शौच की कुप्रथा कलंक के समान है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवा कुशल बन बेरोजगारी को चुनौती देने लगे है। उक्त बातें क्षेत्रिय सांसद अश्विनी कुमार चैबे ने रविवार को पुराना भोजपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गांव की तरक्की से देश की तरक्की है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से बेरोजगारों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को छत और बेरोजगारों को रोजगार के लिए योजनाएं दी है।

उन्होंने कहा कि गांव की स्वच्छता के लिए हर घर में शौचालय जरूरी है। केन्द्र व राज्य सरकार एक मिशन के तहत गरीबों के घरों में शौचालय निर्माण करवा रही है। उन्हांेने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के आरटीपीएस के तहत 250 प्रशिक्षित कारपेंटरों को सफलता का प्रमाण-पत्र वितरित किया। सांसद ने कहां इस प्रमाण-पत्र के बदौलत कामगार अपने हुनर से देश-विदेश में अपना नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि कौशल भारत योजना से कुशल भारत का निर्माण होगा। कार्यक्रम से पूर्व संस्था द्वारा आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व संस्था के सचिव सेफाली भारद्वाज ने स्वागत भाषण दिया। संचालन कमल किशोर सिंह ने किया। मौके पर बीडीओ प्रमोद कुमार, सीओ सुमंत नाथ, सत्येप्द्र कुवंर, शिवकुमार केशरी, सोनू राय, उपेन्द्र गौतम, श्रीभगवान राय, सच्चिदानंद भगत सहित अन्य थे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here