जलजमाव बना आफत : विधायक ने बुलाई बैठक

0
779

-पांडेयपट्टी व बाबा नगर इलाके पर हुआ मंथन
बक्सर खबर। जल न मिले तो आफत, जल जमा हो जाए तो पूरे इलाके के लिए जंजाल। इस बात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को सदर विधायक संजय तिवारी ने सदर एसडीओ के कार्यालय में बैठक बुलाई। जिसमें नगर परिषद की मुख्य पार्षद, सदर एसडीएम व नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में विधायक ने कहा कि पांडेयपट्टी अब नगर परिषद में शामिल हो गया है। इसलिए उस पर ध्यान देने की जरूरत है। समस्या इतनी बड़ी है कि उसके निदान के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।

वहां का पानी निकालने के लिए रेलवे लाइन के नीचे से रास्ता बनाकर निकासी करनी होगी। इसके लिए नगर परिषद प्रयास करे। हम भी रेलवे से एनओसी लेने का प्रयास करेंगे। यहीं हाल बड़ी मृत नहर के दोनों किनारे बसे सोहनी पट्टी व बाबा नगर का भी है। वहां भी पानी बरसात में भर जाता है। जिसके कारण लोग परेशान हो जाते हैं। चर्चा हुई कि इन दोनों जगहों का पानी मृत बड़ी नहर में नाला लगाकर निकाला जाए। बैठक में सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद निशा फरीदी, उनके सौहर नियमतुल्ला फरीदी, वार्ड दस के पार्षद राहुल यादव, 11 पार्षद दिलीप गोड़, मनोज राय, प्रमोद पांडेय व राजू राय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here