‌‌‌खड़े वाहन से टकराया ट्रक, चालक की मौत

0
315

-ट्रैफिक नियमों की अनदेखी बन रही दुर्घटना का कारण
बक्सर खबर। सड़क पर वाहन खड़ा करना गैर कानूनी है। यह बात सभी को पता है। बावजूद इसके ऐसी चालक इससे बाज नहीं आते। बुधवार की रात इसी लापरवाही की भेट एक ट्रक चालक चढ़ गया। राजपुर थाना के अकबरपुर गांव के समीप खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक जा टकराया। जिसके कारण चालक की मौत हो गई। उसकी पहचान पुदीना राय, ग्राम तेनुई, थाना डिहरी, जिला रोहतास के रुप में हुई है। पूछने पर ज्ञात हुआ वह दिन में ट्रक से सामान लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला गया था।

वहां से रात के वक्त लौट रहा था। तभी रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग उसका ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर बहुत ही जोरदार थी। आस-पास के लोगों ने जब आवाज सुनी तो दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे। नजारा देख राजपुर थाने को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, वह तो पहले ही दम तोड़ चुका था। दुर्घटना के बाद मौत की वजह पर चर्चा हो रही थी। ऐसा किसकी लापरवाही से हुआ। लेकिन, सच यह है कि अक्सर वाहन चालक सड़क वाहन थोड़ा किनारे कर खड़ा कर देते हैं। जबकि सड़क पर वाहन पार्क करना परिवहन नियमों के विरूद्ध है। उसकी वजह से अनेक दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here