चार थाने, बैंक व डाकघर हर जगह पहुंचा संक्रमण

0
6378

-86 नए केस के साथ जिले का कुल आंकड़ा पहुंचा 967
बक्सर खबर। जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे हर जगह पहुंचता जा रहा है। फिलहाल जिले का कोई ऐसा प्रखंड नहीं है। जहां उसने दस्तक नहीं दी है। लगभग सभी प्रमुख बाजार, सरकारी कार्यालय, पुलिस थाने और बैंक भी उसकी जद में आते जा रहे हैं। आज गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में 86 नए संक्रमित मिलने की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही जिले के कुल संक्रमित का आंकड़ा 967 पहुंच गया है। जो जल्द ही एक हजार के पास पहुंच जाएगा।

वैसे सक्रिय रोगियों की संख्या फिलहाल पांच सौ से नीचे है। एक लेकिन उसका अंतर मामुली है। अगर ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो एक दिन पहले अर्थात 29 जुलाई तक 477 लोग स्वस्थ हुए थे। आज की रिपोर्ट में सर्वाधिक मामले बक्सर नगर से हैं। यहां मुख्य डाकघर, एचडीएफसी बैंक में एक-एक केस सामने आए हैं। लेकिन, बालगृह में कुल 6 केस मिले हैं। यह आंकड़े सबको परेशान करने वाले हैं। इसके अलावा नेहरुनगर, बाजार समिति रोड, नया बाजार, ठठेरीबाजार, सिविल लाइन, चीनी मिल हर जगह मरीज सामने आए हैं। रिपोर्ट से स्पष्ट होता है।

पुलिस थाने में सुरक्षित नहीं। पहले ब्रह्मपुर के इंस्पेक्टर संक्रमित हुए थे। अब वहां और चार केस सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीजोर, सिमरी व मुफस्सिल थाना में भी पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। यह सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। बक्सर प्रखंड के चुरामनपुर में छह मामले सामने आए हैं। वहीं चौसा के सरेंजा में मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। यह संक्रमण कुसुरुपा गांव तक पहुंच गया है। इसके अलावा डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत पुराना भोजपुर में भी एक संक्रमित मिला है। सिमरी के मानिकपुर, नगपुरा एवं सिमरी गांव में भी कई केस सामने आए हैं। केसठ के दो वार्ड एवं नावानगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुल 14 पॉजिटिव की पहचान हुई है। सूची संगलग्न है। उसका अवलोकन आप कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here