ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले ने किया न्यायालय में सरेंडर

0
719

-पुलिस दबिश के कारण नौशाद पहुंच गया जेल
बक्सर खबर। एजसेवीएन के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले नौशाद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। राजपुर पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मंगलवार को ही उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जज के सामने उपस्थित हो जमानत मांगी। लेकिन, मामला संगीन होने के कारण उसे जेल भेज दिया गया। नौशाद राजपुर थाना के पलियां गांव का रहने वाला है। पहले वे बाइक की दुकान चलाता था। धीरे-धीरे उसकी सोहबत बिगड़ती गई और वह अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनता गया।

पिछले सप्ताह सौरी-पलियां गांव के बधार में एजसेवीएन के ठेकेदार मिट्टी की कटाई कर रहे थे। उन लोगों को फोन कर उसने धमकियां दी। लेकिन, काम नहीं रुका तो उन लोगों ने मौके पर पहुंच गोलीबारी की। इसकी सूचना ठेकेदार पवन के लोगों ने सीधे एसपी कार्यालय को दी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई हुई। इस मामले में नामजद हुए शौकत ग्राम डेहरी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। यह दूसरा आरोपी था, जिसकी तलाश में छापामारी जारी थी। जिसके कारण उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here