छात्रों ने जाना मानवता सबसे बड़ा धर्म

0
50

-एन एस एस के कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र
बक्सर खबर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत डीके कॉलेज डुमरांव के छात्र पिछले कुछ दिनों से सामाजिक सरोकार से जुड़े विशेष कार्य कर रहे हैं। सेवा योजना के तहत छात्र सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य के बारे में जानते हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा और स्वच्छता का सर्वेक्षण किया। दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ सरोज राम ने स्वयंसेवकों को मानव जीवन का दर्शन क्या है? इस पर विस्तृत चर्चा की और बताया कि मानवीय गुणों से लैश होना, उसका पालन करना चाहिए।

उसी में लोगों को मदद करना मानव का सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर का विमोचन डॉ सरोज राम एवं डॉ रामेंद्र कुमार सिंह ने किया I इस पोस्टर को स्वास्थ्य संरक्षण टीम ने प्रस्तुत किया। जिसका नेतृत्व दीपिका पाठक ने किया एवं पूरी टीम ने सहयोग किया। स्वयंसेवकों में शुभम सिन्हा, लक्ष्मण कुमार, दीपिका पाठक, पूजा कुमारी,आतिश शर्मा,अजीत कुमार, धनंजय कुमार, जनमेजय कुमार,नदीम अंसारी,आकांक्षा राय, शिखा राय, प्रियंका कुमारी, जयश्री कुमारी, मनीष मिश्रा,संगीता कुमारी तथा सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here