अंबेडकर जयंती पर अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन

0
103

बक्सर खबर। भारत रत्न भीम राव अंबेडकर की बुधवार को जयंती मनायी गई। उन्हें याद करने के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। शहर के अंबेडकर चौक पर लगी प्रतिमा के समक्ष जिलाधिकारी अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह, डीडीसी योगेश कुमार सागर समेत भाजपा के जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर आदि लोग पहुंचे। हालांकि प्रशासन ने दो दिन पहले निवेदन किया था। अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएं। बावजूद इसके आयोजन हुए।

अंबेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल डीएम अमन समीर व अन्य

लेकिन, वह श्रद्धा सुमन अर्पित करने तक सीमित रहा। लोगों की संख्या कम रही है। कहीं भाषण बाजी का दौर नहीं चला। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भी कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया। जिसमें नगर मंत्री रवि रंजन पासवान ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक सिंह, समीर प्रताप सिंह, कॉलेज अध्यक्ष रितिक राय, आदित्य पांडे, राघव पांडे, प्रभात वर्मा, राजा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here