‌‌‌सप्ताह में चार दिन खुल सकेंगी दुकान, 10 से 4 का संशोधित आदेश जारी

0
4088

‌‌-राशन, दूध आवश्यक दुकानों का आदेश पूर्ववत
बक्सर खबर। दुकानों को लेकर प्रशासन ने अपना संशोधित आदेश जारी कर दिया है। इसको लेकर डीएम ने अमन समीर व एसपी यूएन वर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा लोगों को अभी सहयोग करना होगा। जन भावना को ध्यान में रखते हुए संशोधित आदेश जारी किया जा रहा है। कुछ दुकानें जैसे फर्नीचर, बर्तन, दर्जी व अन्य छोटी दुकानें छूट गई थी। उन्हें भी इसमें शामिल किया जा रहा है। ऐसा नहीं की यह आदेश बहुत लंबे समय के लिए है।

जरुरत के अनुसार सप्ताह में इसकी समीक्षा होगी। लेकिन, सभी दुकानदारों को इस बात का ध्यान रखना होगा। अगर दिशा निर्देशों का उल्लंघन हुआ। तो दुकानें सील होंगी। सामाजिक दूरी, साथ हाथ धोने की व्यवस्था रखनी होगी। पूर्व में जो आदेश था। वह तीन दिनो के लिए था। लेकिन नए आदेश में कपड़ा, बर्तन, ज्वेलरी, श्रृंगार, फर्नीचर, दर्जी आदि की दुकानें सप्ताह में चार दिन खुल सकेंगी। उसका समय दस से चार होगा। आदेश की प्रति खबर के साथ दी है। आप उसका अवलोकन करें। साथ ही निर्देशों का पालन भी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here