समाजसेवी रामसूरत राय की 16 वीं पुण्यतिथि पर हुए जनकल्याणकारी कार्यक्रम

0
47

बक्सर खबर। समाजसेवी स्वर्गीय रामसूरत राय की 16 वीं पुण्यतिथि 31 जनवरी को मनाई गई। इस मौके पर स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रारंभ ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज के परिसर में पूजन से हुआ। स्व० राय के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पुत्र सह शिक्षाविद् डॉ रमेश कुमार ने कहा कि संस्कारवान पीढ़ी ही समाज एवं राष्ट्र को सही रूप में गढ़ने का कार्य कर सकती है।

इस मौके पर शहर में रामरेखा घाट, रेलवे स्टेशन, नाथ बाबा घाट सहित विभिन्न जगहों पर जरूरत मंद, गरीब एवं असहायों के बीच कंबल ,शॉल, गर्म जैकेट, साड़ी तथा भोज्य पदार्थ का वितरण किया गया। स्व० श्री राय की 90 वर्षीय धर्मपत्नी एवं ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ रमेश कुमार की माता गंगाजली देवी ने कहा कि पूर्वजों को याद कर उनके आदर्शों को आत्मसात करना एवं अधूरे कार्य को पूरा करना सभी का कर्तव्य होना चाहिए। देर शाम तक विभिन्न स्लम एरिया में गर्म कपड़ों का वितरण कार्य जारी रहा। श्रद्धांजलि में कन्हैया पाठक, अवधेश कुमार पाण्डेय, डॉ उषा, विवेक आनंद, सालू, अजीत चौबे, गूंजने, प्रभात, राधा, संजू इं० रवि प्रकाश सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here