पांच लाख रुपये मूल्य के सामान के साथ पकड़े गए पांडेय

0
1708

-ट्रेन में करते थे चोरी, रेल पुलिस ने दबोचा
बक्सर खबर। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पटना-डीडीयू रेल खंड से गुजरने वाली ट्रेनों तथा स्टेशनों पर यात्रियों का सामान चुराने वाले चोर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 4 लाख रुपये के सोने के गहने, तीन स्मार्टफोन और 10 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है। पकड़ में आया शातिर अपराधी रामेश्वर पांडेय पिता स्व०विष्णु भगवान पांडेय जिले के पुराना भोजपुर वार्ड नं 1 पश्चिम टोला थाना डुमरांव का निवासी है। ऐसा उसने मुगलसराय जीआरपी को बताया है। शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे के लगभग वह पकड़ा गया।

जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेल अपराधियों, तस्करों तथा संदिग्ध यात्रियों को लेकर थाने के उपनिरीक्षक विद्यासागर और संतोष कुमार ओझा की टीम रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म पर भ्रमणशील थी। उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर-1/2 के पश्चिमी छोर स्थित शहीद बाबा के मजार के पीछे एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में बैठा नजर आया।

पुलिस टीम को देख खिसकने लगा तो पकड़ कर पूछताछ करने पर संतोष जनक उत्तर नहीं दिया। तब उसके बैग की तलाशी ली गई तो यात्रियों से चुराई गई 4 सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कान का झाला, दो सोने के बेलपत्र, तीन स्मार्टफोन और 10 हजार रुपये नकद बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि जीआरपी डीडीयू पर 6 मुकदमा और जीआरपी किउल में एक मुकदमा दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here