सात विकेट से जीता ओउम क्रिकेट क्लब

0
68

-प्रकाश ने बनाए शानदार 72 रन
बक्सर खबर। क्रिकेट की हर गेंद खेल में रोमांच पैदा कर देती है। दर्शक अपने मिजाज के अनुरुप गेंद के साथ खुश और मायूस होते हैं। लेकिन, जो टीम जीत हासिल करती है। उसकी तो फिर कहिए नहीं। गुरुवार को किला मैदान में चल रहे जिला लीग के दौरान तीसरे मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब बक्सर और ओउम क्रिकेट क्लब बक्सर के बीच मैच खेला गया। जूनियर डिवीजन के इस मैच में रॉयल क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवरों के खेल में रॉयल क्लब ने 29.2 ओवर में अपने सभी विकेट गवां दिए। कुल 143 रन का स्कोर खड़ा किया।

जिसमें रॉयल क्लब के बल्लेबाज निशांत ने 29 गेंदों का सामना कर 41 रन, आर्यन राज ने 36 गेंदों का सामना कर 29 रन और सत्यजीत ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन का स्कोर बनाया। ओउम क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 30 रन पर 03 , प्रशांत ने 38 रन पर 02, समीर ने 30 रन पर 02 और आदित्य ने 24 रन पर 02 विकेट प्राप्त किया । 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओम क्रिकेट क्लब ने मात्र 16.2 ओवर में 03 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सात विकेट से जीत दर्ज की। क्लब के बल्लेबाज प्रकाश कुमार ने एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 72 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें उनके 14 चौके और 1 छक्का शामिल है,

-शानदार अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी प्रकाश

उनके साथी बल्लेबाज नवीन ने नाबाद रहते हुए 40 गेंदों का सामना कर 48 रन बनाए। जिसमें 01 छक्का और 07 चौका शामिल है। इस तरह ओम क्रिकेट क्लब ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल कर जूनियर डिवीजन लीग में पूरे 2 अंक प्राप्त किए। आज खेले गए इस मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष – सुरेश कुमार अग्रवाल, सचिव- विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष -दीपक अग्रवाल एवं राजीव नयन चौबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। आज के मैच के अंपायर चंद्रसेन मिश्रा एवं संजीव पांडे रहे, जबकि स्कोरिंग का कार्य शिवम पांडे एवं सौरभ परमार ने पूरा किया। 1 जनवरी को कोई मैच नहीं होगा, लीग का अगला मैच 2 जनवरी 2021 को महर्षि क्रिकेट क्लब बक्सर और न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here