अब घर बैठे मंगा सकते हैं घरेलू उपयोग के सामान व फल-सब्जी

0
754

-जिले के युवा ने शुरू की बक्सर कार्ट के नाम ऑनलाइन एप्लीकेशन
-पहली व पांच सौ से अधिक की डिलीवरी बिल्कुल फ्री
बक्सर खबर (वोकल फॉर लोकल ) : समय तेजी से बदल रहा है। ऐसे में ऑनलाइन मार्केटिंग का ट्रेंड विकसित हो रहा है। लोग घर बैठे जरुरत के सामान व कपड़े से लेकर सबकुछ खरीद रहे हैं। लेकिन, ऐसे में सब्जी और ताजे फल मंगाना आसान नहीं। क्यूंकि इसके लिए अपने शहर का कोई ब्रांड होना चाहिए। ताकि ताजा सामान समय पहुंच सके। अब इसकी कमी पूरी कर दी है बक्सर कार्ट ने।

स्थानीय युवाओं ने इसके लिए बेहतर एप बनवाया है। जिसे आसानी से गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में हैं तो सामान बस कुछ घंटे में आपको घर पहुंच जाएगा। है न कमाल की चीज। बक्सर कार्ट के फाउंडर प्रकाश कुमार बताते हैं। हमारी पहली डिलीवरी फ्री है। अगर ग्राहक पांच सौ रुपये अथवा उससे अधिक का सामान मंगाते हैं तो उसका कोई चार्ज देय नहीं होगा।
क्या-क्या मिलेगा बक्सर कार्ट पर
बक्सर खबर। यह एप पूरी तरह सिक्योर व आसान है। इससे आप आसानी से अपनी जरुरत की चीजें मंगा सकते हैं। जैसे खाने-पीने का सामान, मिठाइयां, केक, फास्ट फूड, राशन, स्टेशनरी, कंप्यूटर व सबसे खास फल व सब्जियां भी। एप डाउनलोड कर आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां कैश ऑन डिलीवरी व ऑनलाइन भुगतान दोनों की सुविधा भी दी गई है। फिलहाल कपड़े और जूते छोड़कर आपको हर आवश्यक वस्तु यहां से प्राप्त हो सकती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। जिससे सुविधा और बढ़ जाती है। आप अपना आर्डर भी बक्सर कार्ट एप के माध्यम से ट्रेक कर सकते हैं।
कामकाजी लोगों को मिलेगी विशेष राहत
बक्सर खबर। लॉकडाउन की अवधि में इसकी सोच लेकर फाउंडर प्रकाश ने इस पर काफी परिश्रम किया है। उन्होंने कहा कि कामकाजी लोगों की जरुरत को ध्यान में रखकर हमने यह प्रयास शुरू किया है। बाजार की भीड़ से बचने और घर बैठे सामान मंगाने की यह सुविधा किफायती है। सबकुछ तय मूल्य अर्थात प्रिंट रेट पर ही देय होगा। बक्सर नगर के अलावा इटाढ़ी तक हमारे लोग फिलहाल डिलीवरी कर रहे हैं।
नोट- वोकल फॉर लोकल, बक्सर खबर का साप्ताहिक कालम है। जिसमें हम वैसे लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। जो कुछ नया कर रहे हैं। बेहतर कल व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हमारे इस प्रयास से आप भी जुड़ सकते हैं। अपनी सूचना हमें मेल करें- buxarkhabar.com 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here