मोहल्ले में शराब बिकी तो पड़ोसियों पर होगा जुर्माना

1
2093

बक्सर खबर। शराब तस्करी के कारोबार पर अंकुश नहीं लग रहा है। शहर के मुहल्लों और गांव तक शराब बेचने वाले उपलब्ध हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई का मन पर प्रशासन ने बना लिया है। यह तय किया गया है कि अब पूरे गांव और मोहल्ले पर जुर्माना लगेगा। जिस गांव में पांच बार शराब पकड़ी गई हो। अथवा वहां निर्माण हो रहा हो। या अक्सर नशे में लोग पकड़े जाते हों। वहां के लोगों के खिलाफ सामूहिक जुर्माना लगेगा। क्योंकि आस-पास के लोग भी इसमें शामिल माने जाएंगे।

क्योंकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं देने का अर्थ है। लोग परोक्ष रुप से उनकी सहायता कर रहे हैं। इसके लिए थानावार गांव व शहर के मुहल्लों की सूची बन रही है। ताजा जानकारी के अनुसार भदवर, पुराना भोजपुर, नावानगर व केसठ के कुछ इलाकों का नाम इस सूची में शामिल किया जा चुका है। जिनके खिलाफ जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है। पुलिस की माने तो शराब न बेची जाए। इसके लिए लगातार प्रयास हो रहा है। लेकिन, कुछ लोग अपने स्वार्थ में समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए ऐसा करने की योजना बनी है।

1 COMMENT

  1. is niyam me thoda change ho jaye to achha rhega
    padosi hta kr bs ward parsad / Bdc ho jaye to kyuki in logo se jyada koi nhi janta ki ward me kya ho rha hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here