‌‌इंटर परीक्षा एक से, 23 हजार छात्र होंगे शामिल

0
140

– दो पालियों में होगा संचालन, 14 को होगी संपन्न
बक्सर खबर। इंटर विज्ञान व कला की परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इस वर्ष जिले में कुल 23810 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। जिसमें 8666 छात्र-छात्राएं विज्ञान, 14562 कला व 575 छात्र कामर्स के हैं। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने अपने स्तर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बक्सर में 20 एवं डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में 8 केन्द्र बनाए गए हैं।

परीक्षा का संचालन दो पालियों में होना है। पहले की प्रथम पाली में गणित व दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा होगी। इसी क्रम में अगले दिन भौतिकी अन्य विषयों की परीक्षा होनी है। सूचना के अनुसार एक बेंच-डेस्क पर दो छात्र बैठ कर परीक्षा दे सकते हैं। हर जगह कोविड गाइड लॉइन का पालन करना होगा। छात्र इस बात का ध्यान रखेंगे। उनके परीक्षा शुरू होने से कम से कम पन्द्रह मिनट पहले पहुंचना होगा। पहली पाली का समय है सुबह 9:30 से 12:45 एवं दूसरी पाली 1:45 से अपराह्न 5 बजे तक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here