अच्छी पहल : बिहार दिवस पर चला संवाद कार्यक्रम

0
158

-पहले चरण में प्रबुद्ध जनों से हुई सार्थक चर्चा
बक्सर खबर। बिहार दिवस अर्थात 22 मार्च की तिथि, यादगार रही। प्रशासन ने समाहरणालय सभा कक्ष में शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा एवं अन्य वरिष्ठ जनों के द्वारा केक काटकर इसका विधिवत शुभारंभ कराया। सभी समागतों ने विस्तार से चर्चा हुई।

कम खर्चे में आयोजित संवाद कार्यक्रम की खूब चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी वीसी के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। बिहार के गौरव की गाथा उत्सव पूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिलाधिकारी अमन समीर पूरे कार्यक्रम में शांत रहे। उपस्थित लोगों ने अपनी बातें कहीं। सबसे अच्छा सुझाव रामेश्वर प्रसाद वर्मा जी ने दिया।

कार्यक्रम में शामिल आमजन एवं प्रशासनिक अधिकारी

उन्होंने कहा बिहार गीत बहुत पहले बनकर तैयार हुआ था। उसे इस अवसर पर संस्थान व सरकारी कार्यालयों में बजाया जाना चाहिए। जिसका सभी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी, कुमार नयन, फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चतुर्वेदी, शिक्षाविद डा. रमेश, सत्यदेव प्रसाद व सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहां एसपी नीरज कुमार सिंह की मौजूदगी में पौधा रोपण हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here