मतदाता सूची में जुड़वा लें नाम, युवाओं को विशेष मौका

0
581

-इस माह की 28 एवं 29 को चलेगा विशेष अभियान
बक्सर खबर। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष अभियान इस माह में चलाया जाएगा। वैसे युवा जो जनवरी 2024 में 18 वर्ष के हो रहे हैं या वे इस आयु के हो चुके हैं। उनका नाम विशेष रुप से इसमें जोड़ा जाएगा। जिसका निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को जारी किया। उन्होंने समाहरणालय के सभा कक्ष में उन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जो निर्वाचन कार्य से जुड़े हैं और प्रखंड स्तर पर इस कार्य की निगरानी करते हैं। उन्होंने बताया कि इस माह की 28 एवं 29 तारीख को विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जिसके तहत सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे और लोगों से फार्म छह प्राप्त करेंगे। वैसे जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। लेकिन, नए मतदाता इससे छूट न जाए। इस पर विभाग का विशेष जोर है। हालांकि नवंबर माह में भी दो दिन का अभियान चलेगा। लेकिन, इससे पूर्व ही जिन लोगों को नाम जुड़वाना हो या किसी तरह का सुधार करना हो तो वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल मतदाता सूची प्रकाशित भी हो रही है।

अगर किसी को उसमें कोई दावा या आपत्ती करनी हो तो 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक शिकायत दे सकते हैं। यह जानकारी सभी राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बैठक में विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पांच जनवरी 2024 को किया जाएगा। यह निर्देश भी दिया गया कि लिंग अनुपात व विलोपित नामों को हटाने का कार्य भी सजगता से करना है। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं पत्रकार भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here