नमामि गंगे योजना के तहत गंगा दूतों को दिया गया प्रशिक्षण

0
49

– सदर प्रखंड के उमरपुर गांव मे दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के उमरपुर गांव में गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर व नमामि गंगे परियोजना के नोडल अधिकारी श्रृयांश तिवारी, जिला परियोजना  पदाधिकारी शैलेश कुमार राय, उमरपुर पंचायत के सरपंच संतोष मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके  किया। कार्यक्रम में बक्सर प्रखंड अंतर्गत पांच गंगा ग्राम (उमरपुर ,मुंगरौल ,मंझरिया,खुटहाँ, देसरबुजुर्ग) के पचास युवक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।

कार्यशाला में शामिल युवा

प्रशिक्षक के रूप में नमामि गंगे के स्पेयर हेड सोनू द्विवेदी ने गंगा की स्वच्छता को लेकर जागरूकता हेतु अपने गंगा ग्राम में घर घर संपर्क की योजना बनाने हेतु आग्रह किया । गंगा के प्रति श्रद्धा, आस्था, विश्वास का बीज नागरिकों में सदैव पनपते रहे व नई पीढ़ियों को गंगा के प्रति लगाव कैसे बढे इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहना है। कार्यक्रम में राहुल कुमार पांडेय, रवि मिश्रा , मिंकु तिवारी, विक्की राय, अनुज उपाध्याय, कुंदन, अरविन्द, ओम प्रकाश समेत अनेक लोग मौजूद रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here