खाद को लेकर किसान अभी से जूगाड में, दुकाकदारो की कट रही चांदी

0
106

-जिरो टॉलरेंस नीति फेल,उच्चे दर बिक रहा खाद
बक्सर खबर। थान की रोपाई के लिए बिचड़ा तैयार हो रहा है। प्रखंड के अग्रणी किसान इस माह के 25 तारीख से रोपनी करने की तैयारी मे लग गये है। वही बाकी के किसान भी जुलाई के पहले सप्ताह से अपने खेतों रोपाई सुरू कर देंगे। यदि समय से बरसात और नहर में पानी उपलब्ध हो जाएगा तो। क्योंकि यहां के

अधिकांश किसान रोहिणी नक्षत्र मे ही धान की नर्सरी डाल चूके है। जो अगले दस दिन के अंदर रोपाई के लिए तैयार हो जाएगा। ऐसे मे यहां के किसान खाद को लेकर अभी से जूगाड मे लग गये है। जैसे ही खाद बिक्रेताओं के पास खाद आने की खबर इन्हे मिलती है। वैसे ही किसान उन दुकानदारो के पास चक्कर लगाना सुरू कर दे रहे है। जिसको जिस भाव मे मिल रहा है, उसी भाव से खरीद कर अपनी खेती के लिए फर्टिलाइजर जमा करना सुरू कर दिए है।

-रबी की तरह समय खाद न मिलने का सता रहा है भय
बक्सर खबर। रबी की बुवाई से लेकर पटवन तक किसान डीएपी और यूरिया खाद को लेकर इस बार काफी परेशान रहे। गेंहू की बुवाई के समय किसानों को डीएपी की किल्लत झेलनी पड़ी थी। तो दूसरी तरफ पटवन के समय यूरिया की। इस बार खरीफ के समय भी किसानो को भय सता रहा है, कि यदि समय पर खाद नही मिल पाया तो हमारा उत्पादन प्रभावित होगा। ऐसे मे किसान अभी से खाद के फिराक मे लग गये है।

जिरो टॉलरेंस नीति फेल साबित हो रहा है।सभी उर्वरक उच्चे दर बिक रहे है। जिला प्रशासन और कृषि विभाग का दावा फेल है। यहा के सभी खाद बिक्रेता निर्धारित दर से उपर ही खाद बेच रहे है। किसानो की माने तो एक बोरी डीएपी के लिए इनसे 16 सौ से 17 सौ तक वसूला जा रहा है।वही यूरिया 330 से 350 रूपये तक मे रिटेलर बेच रहे।ऐसे में दुकानारो की चांदी कट रही है तो किसान आर्थिक दोहन हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here