जिले को प्राप्त हुई पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम

0
569

-डीएम ने दिए प्रशिक्षण शुरू करने के निर्देश
बक्सर खबर। भले ही पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन, चुनावी तैयारी जोरों पर है। शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक हुई। इस दौरान वीडियो संवाद के माध्यम से जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों को जोड़ा गया। डीएम ने बताया जिले को पर्याप्त संख्या में ईवीएम प्राप्त हो गई है।

उन्होंने 25 जुलाई से ई0वी0एम0 की कमिशनिंग शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रशिक्षण की रुप रेखा बनाने का निर्देश दिया गया। इस बार के चुनाव में ई वी एम के अलावा मतपेटियों का भी इस्तेमाल होना है। उनकी साफ-सफाई करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन भी ध्यान में रखना होगा।

बैठक के दौरान सभा कक्ष में उपस्थित पदाधिकारी

बैठक के दौरान सभागार में डीडीसी योगेश कुमार सागर, अपर समाहर्ता बक्सर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डी0सी0एल0आर0 डुमरांव सह-विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पंचायत निर्वाचन हेतु गठित कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारीगण एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव/बक्सर शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here