वृद्ध मतदाताओं को निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित

0
46

– युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणा, अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग ने वैसे लोगों को सम्मानित किया। जिनकी उम्र 80 से अधिक है। और उन्होंने लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए पिछले चुनाव में मतदान किया। ऐसे चार लोगों को डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने शनिवार को सम्मानित किया। एसडीओ ने कहा कि वरिष्ठ मतदाता लोकतंत्र के मजबूत प्रहरी हैं। उनके बदौलत ही हमारा लोकतंत्र मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मतदाता कई सामाजिक, राजनैतिक और प्रौद्योगिकी के बदलाव के गवाह हैं।

एसडीओ ने बताया कि वैसे वृद्ध जो 80 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ मतदाता हैं। अथवा 40% से अधिक निःशक्तता वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर, राइम स्वयंसेवकों द्वारा आने जाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा तथा कतार रहित मतदान की व्यवस्था किया गया है। इसके अलावा ऐसे वरिष्ठ मतदाता जो चल फिर नहीं सकते हैं। वह घर बैठे फार्म 12 घ भरकर भी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिन वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया उनमें डुमरांव वार्ड 22 के बलराम दास के गली निवासी खिचड़ी राम 87 वर्ष, वार्ड 10 स्थित भीरुंग कमकर की गली निवासी 84 वर्षीय पवित्र देवी, वार्ड 17 के जंगल बाजार रोड निवासी 84 वर्षीय सत्यनारायण प्रसाद तथा वार्ड 22 के कुंज बिहारी की गली निवासी 82 वर्षीय  रामकिशुन यादव शामिल है। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी उन्हें सम्मान पत्र भी सौंपा गया। एसडीओ ने कहा युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। और सभी को मतदान में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here