‌‌‌ददन यादव के खिलाफ ईडी का एक्शन, 67 लाख की संपति अटैच

1
1282

-प्रवर्तन निदेशालय ने जारी की सूचना, ददन यादव ने कहा मुझे पता नहीं
बक्सर खबर। पूर्व मंत्री ददन यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उसने प्रेस नोट जारी कर कहा है। इनके खिलाफ 67 लाख रुपये से अधिक की संपति का मामला बताया गया है। 17 सितम्बर को जारी प्रेस नोट में ईडी ने उनकी संपति का लंबा ब्योरा दिया है। जिसमें पत्नी और बेटे के नाम से सात जमीन का विवरण दिया है। जो बिहार और बलियां में है। छह-सात वाहनों का जिक्र किया गया है।

ईडी ने सिर्फ संपति ही नहीं जिले उनके पूर्व के अपराधिक इतिहास का उल्लेख किया हैं। जिसको लेकर बिहार और यूपी में मामले दर्ज होने की बात कही गई है। ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। अंत में यह भी कहा गया है। इस मामले में जांच अभी जारी है। वहीं इस संबंध में पूछने पर ददन यादव ने बताया मैं दिल्ली में हूं। इसकी कोई सूचना मुझे नहीं है। हालांकि ईडी द्वारा छापामारी की अफवाह भी सुनने को मिली। लेकिन, स्थानीय स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन, ईडी के पत्र के अनुसार इस मामले में ददन यादव, करतार यादव व उषा देवी को आरोपी बनाने की बात कही गई है। हालांकि यह मामला पुराना है। इस समय इसकी चर्चा करना और ईडी द्वारा प्रेस नोट जारी करना, सबको हैरान कर रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here