‌‌‌ डीएम ने बुलडोजर से रौदवां दी 30 लाख की शराब

0
1091

-उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने खाली कर दिए अपने गोदाम
बक्सर खबर। तीस लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब के ऊपर डीएम ने शुक्रवार की दोपहर बुलडोजर चलवा दिया। मीडिया के हाथ जो तस्वीरें लगी हैं। उसमें महंगी शराब की बोतले जमीन पर पड़ी दिख रही हैं। अगर उनकी बात करें तो नष्ट की गई शराब का मूल्य तीस लाख से भी अधिक होने का अनुमान है। बहरहाल खबर यह है कि डीएम की देखरेख में शुक्रवार को कुल साढ़े चार हजार लीटर शराब नष्ट की गई। इसमें सर्वाधिक जब्ति उत्पाद विभाग बक्सर की थी।

आंकड़ों की बात करें तो उत्पाद विभाग ने 4170.480 लीटर, इटाढ़ी थाना द्वारा बरामद 14.580 लीटर, मुफस्सिल थाना द्वारा बरामद 275.740 लीटर, औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत 71.337 लीटर शराब को नष्ट किया गया। उत्पाद विभाग के आग्रह पर डीएम अंशुल अग्रवाल वहां पहुंचे और उनकी देखरेख में यह कार्य पूरा हुआ। यह जानकारी सूचना जनसंपर्क विभाग ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here