डीएम ने चेक किया सीएमआर का चावल, बढ़ गई कइयों की परेशानी

0
653

-एसएफसी के अधिकारियों का बढ़ गया रक्तचाप
बक्सर खबर। बाजार समिति परिसर पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को एसएफसी गोदाम के बाहर खड़े ट्रक को चेक कर दिया। जो सीएमआर ( कस्टम मिलिंग राइस) का चावल लेकर खड़ा था। जांच में पता चला वह उसना चावल लेकर आया है। जिसकी आपूर्ति एसएफसी को करनी है। लेकिन, यहां सक्षम पदाधिकारियों के नहीं रहने के कारण ट्रक खड़ा है। डीएम ने पूछा तो अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि गुण नियंत्रक व सहायक गोदाम प्रबंधक आदि के उपस्थित नहीं होने के कारण चावल नहीं उतर रहा है।

इस व्यवस्था को देख डीएम ने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम से कार्य के प्रति अनुश्रवण नहीं करने के मामले में जवाब मांगा है। हालांकि इस मामले में क्या होगा, यह बाद की बात है। क्योंकि रविवार को इस परिसर में मतगणना होनी है। लेकिन, यह एक संदेश है उन विभागों के लिए। डीएम जिधर गए उसके आस-पास वाले भी सावधान रहें। अन्यकता कब किसकी जांच होगी कहना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here