‌‌‌शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने का डीआईजी ने दिया सख्त निर्देश

1
425

– जिले में हुई कार्रवाई पर जताया संतोष, डुमरांव में हुई क्राइम बैठक
बक्सर खबर। जहरीली शराब के कारण राज्य में हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलो को सख्त निर्देश जारी किया है। बक्सर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ जिला है। इस लिए यहां विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को इसकी समीक्षा के लिए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी पी कन्नन ने डुमरांव में बैठक की। इस दौरान उन्होंने एसपी नीरज कुमार सिंह, ए एसपी राज, मुख्यालय व सदर डीएसपी गोरख राम को आवश्यक निर्देश दिए।

हालांकि पिछले तीन-चार दिनों से जिले में अवैध शराब का निर्माण करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। जिसमें हुई बरामदगी पर उन्होंने संतोष जताया। बैठक की जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि जिले में चल रही कार्रवाई, शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी के अलावा उन्होंने लंबित कांड़ों के उद्भेदन के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। लगे हाथ एसपी श्री सिंह ने भी अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्ष व तीनों एसडीपीओ मौजूद रहे।

1 COMMENT

  1. Koi Helpline Number Khola jaye jis se iski suchna di ja sake…
    Is Sharab Se Na Jane Kitne Ghar Ujadte Maine Apni Aankhon Se Dekha Hai Please Is Par Gaur Kiya Jaye…
    Aur Koi Helpline Number Jaari Kiya Jaye…
    Thanks…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here