कन्हैया के हत्यारों को फांसी देने की मांग के साथ प्रदर्शन

0
375

-वीर कुंवर सिंह चौक के समीप जलाया गया पुतला
बक्सर खबर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्या के विरोध में बजरंग दल की जिला इकाई ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। संगठन के लोगों ने हत्यारे रियाज मोहम्मद तथा गौस मोहम्मद को मृत्यु की सजा देने की मांग की। बजरंग दल इकाई द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक के सामने दोनों आतंकियों का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कन्हैयालाल के हत्यारे को फांसी दो, कन्हैयालाल अमर रहे, वंदे मातरम भारत माता की जय, गहलोत सरकार हाय हाय के नारे बुलंद किए गए। इससे पहले रामलीला मंच पर बजरंग दल के तथा विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों बैठक हुई।

बैठक में जिला के बजरंग दल के संयोजक जयशंकर राय उर्फ मुन्ना राय ने कहां कि सहने की भी सीमा होती है। क्योंकि शांत समुद्र में ही लहरें होती है। अब इस देश के हिंदू बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान देश के हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान किया ताकि देश के आतंकवाद को खदेड़ कर दूर भगाया जाए। यदि देश के हिंदू संगठित नहीं होंगे, तो ऐसे हजारों कन्हैया लाल की हत्या होती रहेगी। विहिप के अध्यक्ष श्री सिद्धनाथ मिश्रा जी कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रभूषण ओझा, प्रदेश सह सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक, विजय पाठक, रजनीकांत पांडे, मधुसूदन मिश्रा, संतोष कुमार ओझा, संजय राय, उमा शंकर पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, ओम रतन ,गुप्तेश्वर केसरी, दीपक सिंह, भारत राय, धनंजय, विवेक, मंगल मिश्रा, राकेश, बजरंगी सनातन, दीपक सिंह, अमित पांडे, अमित सिंह, निकुंज, पंकज सिंह, सौरभ चौबे आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here