दो मार्च को प्रभावित किसानों के मध्य मुआवजे का होगा वितरण : राज्य मंत्री चौबे  

0
423

थर्मल पावर के गतिरोध को समाप्त करने के लिए सांसद की अध्यक्षता में हुई बैठक
बक्सर खबर। बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का कार्य बुधवार को आक्रोशित किसानों की वजह से बाधित हो गया। वहीं दूसरी तरफ इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार, डीडीसी महेन्द्र पाल व एसजेवीएन के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को लेकर दो प्रेस नोट सामने आए। मंत्री द्वारा बताया गया है कि भूमि देने वाले किसानों को प्रमाणपत्र, वंचितों को 750 दिन तथा कुछेक भूमिहीन को 1000 दिन का मजदूरी भुगतान किया जाएगा।

साथ ही दो मार्च को समाहरणालय में प्रभावित किसानों जिनकी भूमि का मामला लंबित है। उन्हें मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने जारी संदेश में कहा है कि समस्या का समाधान बातचीत से निकालने पर सहमति बनी है। यह बताया गया कि सदर अस्पताल में 70 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट व शहर में बच्चों के लिए बाल विज्ञान संग्रहालय का निर्माण भी एजसेवीएन द्वारा कराया जा रहा है। बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here