पादुका पूजन कर मनाई गई श्रीमननारायण जी की पुण्यतिथि

0
99

-संपन्न हुआ नौ दिनों से चल रहा प्रिया-प्रियतम महोत्सव
बक्सर खबर। देश के महान संत पूज्य श्रीमननारायण दास भक्तमाली उपाख्य मामाजी महाराज की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। यह 14 वां प्रिया प्रियतम महोत्सव था। जिसमें पादुका पूजन के साथ कार्यक्रम विधिवत संपन्न हो गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर शहर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम विश्वामित्र पीठ में प्रातः काल से ही विविध भक्तिमय में कार्यक्रम चलते रहें थे।

9 दिनों से चल रहे श्रीरामचरितमानस जी के नवाह परायण पाठ भी विधिवत संपन्न हुआ। इसकी जानकारी देते हुए राजेश सिन्हा ने बताया कि ढाई क्विंटल पंचामृत से पादुका पूजन व मामा जी का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में बसांव पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्री राजाराम शरण जी महाराज, छोटी मठिया के महंत श्री अनुग्रह नारायण दास जी समेत आस-पास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजन के लिए पहुंचे।

कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु

पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ समष्टि भंडारा
बक्सर खबर। मामा जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आश्रम परिसर में समष्टि भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों संत महात्माओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ ही आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री प्रिया प्रियतम मिलन महोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर मठिया रामरेखा घाट के महन्त अनुग्रह दास जी महाराज, कथावाचक गिरीश चंद्र ओझा, रामनाथ ओझा, सुनील सहाय, एसएन पांडे, राज नारायण पांडे, झब्बू राय, गिरीश कुमार, नीतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में आश्रम के परिकर एवं भक्तजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here